भुवनेश्वर। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद खदानों की नीलामी के नियमों में संशोधन के कारण ओडिशा को पूर्व की तुलना में काफी अधिक राजस्व प्राप्त हो रहा है। केन्द्रीय कोयला व खदान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ये बातें कहीं। वह भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि साल 2014-15 में माइनिंग के क्षेत्र से ओडिशा को 5 हजार करोड़ रुपये का राजस्व मिलता था, लेकिन नीलामी के नियमों में परिवर्तन के बाद अब ओडिशा को हर साल 50 हजार करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो रहा है।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …