भुवनेश्वर। दक्षिण ओडिशा विशेष कर कोरापुट जिले के लिए एक अच्छी खबर है। जयपुर हवाई अड्डे से भुवनेश्वर हवाई अड्डे के लिए शीघ्र ही एक और विमान उडने वाला है। राज्य के वाणिज्य व परिवहन मंत्री टुकुनी साहू ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यात्रियों संख्या व इलाके लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए एयर वन इंडियन कंपनी ने कोरापुट व भुवनेश्वर के बीच एक और विमान शुरु करने का निर्णय किया है। उल्लेखनीय है कि कोरापुट व भुवनेश्वर के बीच अधिक उड़ान की मांग लगातार हो रही थी। गत 31 अक्टूबर को जयपुर हवाई अड्डे के लिए भुवनेश्वर से विमान सेवा का मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुभारंभ किया था।