भुवनेश्वर।श्रीराम सेवा समिति, भुवनेश्वर के सौजन्य से तेरापंथ भवन भुवनेश्वर में 9 दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ । प्रयागराज से पधारे प्रसिद्ध श्रीराम कथा व्यास राघवेन्द्र प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने प्रथम दिन श्रीराम कथा महात्म्य को स्पष्ट किया। 2 जनवरी 2023 सोमवार तक यह रामकथा चलेगी। हर दिन अपराह्न 3 बजे से कथा प्रारंभ होगी तथा लगभग 7 बजे तक चलेगी। उन्होंने राम के मानव रूप में मर्यादाओं के आदर्श रूप में बताया। इस कथा के दौरान भगवान विष्णु ने राम के रूप में अवतार लेकर मानवता को मर्यादित जीवन जीने का संदेश दिया। कथा व्यास जी ने सीता,भरत और लक्ष्मण के चरित्र को आज के परिप्रेक्ष्य में उपयोगी बताया। आयोजन पक्ष की ओर से सीए संजय अग्रवाल ने सभी से अनुरोध किया कि सभी समय पर पधारकर कथा श्रवण करें।
Check Also
याद किये गये बालासाहेब ठाकरे और लाला लाजपत राय
केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दी दोनों को श्रद्धांजलि भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …