-
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी
भुवनेश्वर। एम्स भुवनेश्वर ने कल पूर्व प्रधानमंत्री, महान राजनेता भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया। इस अवसर पर बोलते हुए एम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक प्रो (डॉ) आशुतोष बिस्वास ने हर क्षेत्र में सुशासन के लिए जागरूकता जवाबदेही जिम्मेदारी पारदर्शिता और अखंडता (आरती) पर जोर दिया। एम्स भुवनेश्वर के संस्थापक होने के नाते पूर्व प्रधानमंत्री ने राज्य में स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव लाया। दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की गतिशीलता को दोहराते हुए एम्स भुवनेश्वर ने उनकी 98वीं जयंती पर भारत रत्न को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कल एम्स भुवनेश्वर में अतिरिक्त द्वारा समन्वयित एक बैठक आयोजित की गई थी। इसमें प्रो (एनाटॉमी) डॉ. प्रभाष रंजन त्रिपाठी, डीन (शिक्षाविद) डॉ. पीआर महापात्र, एमएस डॉ एसएन मोहंती, उपनिदेशक (प्रशासन) प्रभारी रश्मी रंजन सेठी, रजिस्ट्रार बीबी मिश्र सहित संकाय सदस्य, छात्र और कर्मचारी शामिल हुए। समाज के विभिन्न कोनों के गणमान्य व्यक्तियों, व्यक्तित्वों ने एम्स भुवनेश्वर परिसर में स्वर्गीय वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। ज्ञात हो कि एम्स भुवनेश्वर परिसर में दिवंगत वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की गई है। पूर्व प्रधानमंत्री ने 15 जुलाई 2003 को एम्स भुवनेश्वर की आधारशिला रखी थी। एम्स भुवनेश्वर देश का दूसरा एम्स है और एकमात्र एम्स है, जिसका शिलान्यास वाजपेयी ने किया था। एम्स भुवनेश्वर पूर्वी भारत का एक विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल संस्थान बन गया है।