भुवनेश्वर। डीएवी पब्लिक स्कूल, पोखरीपुट ने शुक्रवार को अपने परिसर में दो दिवसीय वार्षिक समारोह ‘काविश-एक नया प्रयास’-2022 के दूसरे दिन कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी कटक, ओडिशा की वाइस चांसलर श्रीमती वेद कुमारी, अन्य अतिथियों के स्वागत और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सामूहिक गान के पश्चात विद्यालय की प्राचार्या डॉ सुजाता साहू ने 2022 की स्कूल उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को अतिथियों द्वारा पदक और ट्राफियाँ देकर सम्मानित किया गया।
संस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत ओड़िशी नृत्य के प्रदर्शन से हुई। फीफा फीवर, लोकतंत्र के चार स्तंभ और ओड़िया नाटक आकर्षण के केंद्र थे। मुख्य अतिथि श्री वेदकुमारी ने स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को उनकी उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी। अपने वक्तव्य में उन्होंने छात्रों के जीवन में सामूहिक भावना के महत्व पर प्रकाश डाला, ताकि वे भविष्य में कीर्तिमान स्थापित कर सकें। अन्य स्कूलों के प्रमुखों और शिक्षकों ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अभिभावकों ने बच्चों की सुंदर प्रदर्शन की सराहना की। स्कूल के समारोह विभाग की प्रभारी श्रीमती स्मृति नायक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ।