-
अत्यधिक शराब के सेवन से मौत होने की संभावना
रायगढ़ा। रायगढ़ा कस्बे में आज सुबह एक रूसी पर्यटक अपने होटल के कमरे में मृत पाया गया। माना जा रहा है कि अत्यधिक शराब के सेवन से उसकी मौत हुई होगी। हालांकि सच्चाई का पता अभी तक नहीं चल पाया था। मृतक की पहचान व्लादिमीर बायदानोव (61) के रूप में बतायी गयी है। वह रूस के चार पर्यटकों के साथ आये थे। 21 दिसंबर को ये सभी दरिंगबाड़ी से रायगड़ा पहुंचे थे और होटल साई इंटरनेशनल में ठहरे थे।
बीती रात सभी पर्यटक व उनका गाइड जितेंद्र सिंह अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे। सुबह मृतक के रूममेट ने होटल स्टाफ और गाइड को सूचना दी। उन्होंने व्लादिमीर को बेहोश पड़ा पाया, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस होटल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूतावास को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।
सिंह ने बताया कि व्लादिमीर ने कल रात अधिक शराब पी ली थी और वह दिल से जुड़ी कुछ समस्याओं से भी पीड़ित था। रायगढ़ा एसडीपीओ दिब्यज्योति दास ने भी कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
