केंद्रापड़ा। केंद्रापड़ा जिले के राजनगर प्रखंड के बागपटिया गांव में आज एक दर्दनाक घटना में तीन नाबालिग लड़के तालाब में डूब गये। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब 1 बजे यह हादसा हुआ। तीनों अन्य बच्चों के साथ जलाशय में नहा रहे थे। इसी दौरान वे गहरे तालाब में चले गए और वापस नहीं आ सके। अन्य बच्चों से इस घटना की जानकारी मिलते ही कुछ ग्रामीण मौके पर तीनों को बचाया। उन्हें पहले स्थानिय अस्पताल ले जाया गया और बाद में राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। युवकों की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
