केंद्रापड़ा। केंद्रापड़ा जिले के राजनगर प्रखंड के बागपटिया गांव में आज एक दर्दनाक घटना में तीन नाबालिग लड़के तालाब में डूब गये। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब 1 बजे यह हादसा हुआ। तीनों अन्य बच्चों के साथ जलाशय में नहा रहे थे। इसी दौरान वे गहरे तालाब में चले गए और वापस नहीं आ सके। अन्य बच्चों से इस घटना की जानकारी मिलते ही कुछ ग्रामीण मौके पर तीनों को बचाया। उन्हें पहले स्थानिय अस्पताल ले जाया गया और बाद में राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। युवकों की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …