-
राज्यपाल ने किया सम्मानित
भुवनेश्वर। 23 दिसंबर को उत्कल विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर ने अपना 52वां वार्षिक दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया। समारोह की अध्यक्षता ओडिशा के महामहिम राज्यपाल तथा उत्कल विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर के कुलाधिपति प्रो. गणेशीलाल ने की। मुख्य अतिथि के रुप में भारत के उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश वी. गोपाला गवड़ा तथा सम्मानित अतिथि के रुप में ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव आईएएस बिष्णुपद सेठी ने हिस्सा लिया। उत्कल विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर की पहली महिला कुलपति प्रो सबिता आचार्य ने स्वागत भाषण दिया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अभय कुमार नायक, ओएएस ने विश्वविद्यालय के उद्भव और विकास की विस्तृत जानकारी दी। गौरतलब है कि उत्कल विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर ओडिशा का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है, जिसकी स्थापना 1943 में हुई। विश्वविद्यालय ऑल इण्डिया रैंकिंग में 88वें स्थान पर विराजमान है। इस अवसर पर खुशी प्रसाद को पीजी स्टेटिस्क कोर्स में सबसे अधिक सीजीपी लाने के लिए राज्यपाल प्रो गणेशीलाल की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। गौरतलब है कि खुशी प्रसाद अपने स्कूल कैरियर से ही एक मेधावी छात्रा थी, उसके पिता किसलय कुमार हैं तथा खुशी के स्व. दादाजी प्रो.अभय कुमार उत्कल विश्वविद्यालय में पीएमआईआर के विभागाध्यक्ष थे। खुशी को भुवनेश्वर सामाजिक कल्याण संगठन विश्वास के अध्यक्ष संजय झा तथा सचिव चन्द्रशेखर सिंह समेत पूरे विश्वास परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई।