ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के पात्रपुर प्रखंड के सामंतियापल्ली में गुरुवार को दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये। मृतक की पहचान अंबागांव के एम रामा राव के रूप में हुई है। घायलों में एम कृष्णा राव और एम लचेया शामिल हैं। घटना पंचायत कार्यालय में चावल बांटने के दौरान हुई। हमले के पीछे पुरानी रंजिश का कारण बताया जा रहा है। इस घटना से इलाके में तनाव व्याप्त है।
