भुवनेश्वर। झारखंड के साहिबगंज में जनजातीय लड़की रुबिका पहाड़िया की बर्बरता के साथ हत्या किये जाने के मामले में भुवनेश्रर में जनजातीय सुरक्षा मंच से जुड़ी महिलाओं ने वीर सुरेन्द्र साए स्थित बस्ती में मोमबत्ती रैली निकाली। इस दौरान इन महिलाओं ने रुबिका को न्याय प्रदान करने की मांग करने के साथ-साथ उनकी आत्मा की सदगति की कामना की। श्रीमती प्रभाती पटनायक व बीणापाणि स्वाईं के नेतृत्व में इन महिलाओं ने यह मोमबत्ती रैली निकाली।
इस अवसर पर पटनायक ने कहा कि जिस ढंग से दिलदार अनंसारी नामक व्यक्ति द्वारा जनजातीय लड़की रुबिका को प्रेम जाल में फांस कर विवाह किया और बाद में उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े किये उसके इस कृत्य के लिए शब्द नहीं है। सरकार को चाहिए कि रुबिका को न्याय दिलाये तथा उसके हत्यारे को कठोर दंड दिया जाए। इस तरह के मामलों को रोकने के लिए भी सरकार कठोर कानून बनायें।
Check Also
ओडिशा में कोल्ड स्टोरेज इकाइयां होंगी पुनर्जीवित
252 करोड़ रुपये का निवेश करेगी सरकार भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने राज्य में कृषि बुनियादी …