-
कुमार विश्वास के हास्य-व्यंग्य से गूंजेगा रेल सदन का अडिटोरियम
-
भुवनेश्वर मारवाड़ी समाज भुवनेश्वर की सभी तैयारी पूरी
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 21 दिसम्बर को देश विदेश में अपने हास्य और व्यंग्यात्मक रचनाओं से ख्याति हासिल कर चुके डा. कुमार विश्वास समेत कई जाने माने कवियों का जमावड़ा हो रहा है। मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर की तरफ से आयोजित होने वाले काव्य स्पंदन कुमार विश्वास के साथ कवि सम्मेलन को लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। हास्य-व्यंग्य से परिपूर्ण रहने वाले इस कवि सम्मेलन का लुत्फ उठाने के लिए राजधानी के लोगों में भी खासा उत्साह पिछले एक सप्ताह से बना हुआ है।
राजधानी भुवनेश्वर स्थित रेल सदन अडिटोरियम बुधवार को हास्य कविताओं पर लगने वाले ठहाकों से गूंज उठेगा। इस कवि सम्मेलन में राजधानी भुवनेश्वर के साथ साथ कटक, पुरी, खुर्दा, जटनी, अनुगूल समेत कई शहरों से विशिष्ट अतिथियों का भी आगमन हो रहा है। मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ एवं सचिव जितेन्द्र मोहन गुप्ता के नेतृत्व में पूरी टीम पिछले 10 दिनों से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन रात एक की हुई है। तय कार्यक्रम के अनुसार कवि सम्मेलन की शुरूआत बुधवार शाम साढ़े चार बजे अतिथियों के आगमन के साथ शुरू होगा। भाईचारे की झलक हाई टी और डीनर के दौरान देखने को मिलेगी, जहां लोग परस्पर एक दुसरे मिलकर व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे। इस बीच कवि सम्मेलन का आगाज शाम 6:30 बजे औपचारिकताओं को पूरा करते हुए शुरू हो जाएगा। कवि अपनी रचनाओं से अडिटोरियम को गुंजयमान कराने का प्रयास करेंगे।
इस संदर्भ में आयोजित आयोजन समिति की बैठक अध्यक्ष संजय लाठ महासचिव जितेन्द्र मोहन गुप्ता एवं वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में हुई जिसमें कवि सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की गई। आयोजन समिति के सदस्य आशीष रुंगटा, अनिल अग्रवाल, अजय केजरीवाल ने इस भव्य कवि सम्मेलन की विस्तृत जानकारी प्रेस को देते हुए बताया की युग कवि डा. कुमार विश्वास के साथ उनकी टीम में कवि रमेश मुस्कान, कवि प्रियांशु गजेंद्र, कवियत्री पदमिनी शर्मा वीर रस, श्रृंगार रस, हास्यरास की कविताओं से शमा बांधेगे। आयोजन समिति ने आगे बताया की रेलसभागर में आयोजित यह कवि सम्मेलन आज तक का सफलतम आयोजन होगा। काव्य प्रेमियों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है। मारवाड़ी सोसाइटी ने अपने सभी सदस्यों से अपना अपना सहयोग दे कर इसे सफल बनाने की अपील की है।