पुरी। चिलिका झील में एक नौका के पलटने से वैन पर लदे गैस के खाली सिलिंडर इधर-उधर गिरने से अफरातफरी मच गयी। चिलिका झील में एलपीजी सिलिंडर तैरते देखे गए।
बताया जाता है कि एलपीजी सिलिंडरों के साथ सातपड़ा जा रही पिकअप वैन लोकल फेरी में सवार थी। इसी दौरान जाह्नीकुड़ा को सातपड़ा से जोड़ने वाला फ्लोटिंग ब्रिज जहाज उपलब्ध नहीं था। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय लोगों और ट्रैक्टर की मदद से वैन को पानी से बाहर निकाला गया।
Check Also
एक नया इतिहास रचने की तैयारी में माझी सरकार
20236 तक समृद्ध ओडिशा गठन पर रखा है पूरा फोकस निवेश की हर राशि को …