भुवनेश्वर। स्थानीय उत्कल अनुज हिन्दी वाचनालय में एशियन न्यूज इण्टरनेशनल (एएनआई) हेड सुरेन्द्र कपूर के दिल्ली से भुवनेश्वर वाचनालय पहुंचने पर वाचनालय के मुख्य संरक्षक सुभाष भुरा तथा संगठन सचिव अशोक पाण्डेय द्वारा वाचनालय का स्मृतिचिह्न, आध्यात्मिक पुस्तकःनवकलेवर –रथयात्रा, महाप्रभु जहन्नाथ, महाप्रसाद, जगन्नाथ जी के विभिन्न वेश,ज्ञान की ओर, अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ तथा वाचनालय के 2023 के नये कैलेण्डर भेंटकर किया गया। इस अवसर पर एएनआई ओडिशा हेड हरिप्रसाद भारती समेत पूरे ओडिशा के एएनआई के अनेक रिपोर्टर उपस्थित थे। सुरेन्द्र कपूर ने वाचनालय के मुख्य संरक्षक तथा संगठन सचिव अशोक पाण्डेय के प्रति आभार जताया। हरिप्रसाद भारती ने बताया कि सुरेन्द्र कपूर दो वर्ष के अंतराल के उपरांत अपनी एक दिवसीय यात्रा पर भुवनेश्वर आये हैं। ओडिशा के सभी उपस्थित एएनआई के रिपोर्टरों ने जगन्नाथ संस्कृति पर आधारित अशोक पाण्डेय की आध्यात्मिक पुस्तक प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की। गौरतलब है कि यह हिन्दी वाचनालय 2015 से भुवनेश्वर में स्थापित है जो पूरे ओडिशा का एकमात्र हिन्दी वाचनालय है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
