-
मरीजों को लिए प्रत्येक गांव में रहेगा स्ट्रैचर
भुवनेश्वर। सांप काटने के कारण हो रही मौतों की संख्या कम करने के लिए राज्य सरकार ने नयी रणनीति अपनाने का निर्णय किया है। इसके तहत पायलट परियोजना के आधार कुछ नये कदम उठाये जायेंगे तथा लोगों के बीच जागरुकता फैलाकर मौत की संख्या में कमी लाने के प्रयास किये जायेंगे। लोगों को जागरूक करने से मरीज को समय पर सही इलाज मिल पायेगा, जिससे मौत की संख्या कम होगी।
राज्य के जन स्वास्थ्य विभाग के सचिव निरंजन मिश्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सांप काटने वाले मरीजों के लेने के लिए प्रत्येक गांव में हलका स्ट्रैचर की व्यवस्था की जाएगी। जहरीले सांप के संबंध में जागरुकता लाने के लिए गावों में पोस्टर लगाया जाएगा। पहले चरण में पाय़लट परियोजना के आधार पर इसे लागू किया जाएगा व धीरे-धीरे इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
