-
बीएमसी कार्यालय का घेराव किया
भुवनेश्वर। विश्वकप हाकी को ध्यान में रखकर भुवनेश्वर शहर में भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) द्वारा जिस ढंग से रेहड़ी पर दुकान लगाने वालों के दुकानदारों को बेरोजगार कर दिया है, उसका उनके संगठन उठा दुकानी महासंघ ने पुरजोर विरोध किया है। आज इसके विरोध में महासंघ के कार्यकर्ताओं ने कल्पना चौक से एक रैली निकाल कर बीएमसी कार्यालय का घेराव किया। इस घेराव कार्यक्रम में दो सौ से अधिक दुकानदार शामिल थे।
आंदोलनकारियों के हाथों में प्लेकार्ड तथा इसमें हाकी खेल के नाम पर हमारे पेट पर लात मत मारो, वेंडिंग जोन तत्काल निर्माण करो, हमारी आजीविका सुरक्षा सुनिश्चित करो आदि नारे लिखे गये थे। इस दौरान इन लोगों ने बीएमसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एटक के राज्य सचिव महेन्द्र परिडा ने कहा कि संविधान व कानून की धज्जिय़ा उडाते हुए बीएमसी ने सैक़डों परिवारों को हाकी विश्वकप के नाम पर बेरोजगार रक दिया है। उनके लिए पुनर्वास की व्यवस्था किये बिना उनके दुकानों को हटा दिया गया है। इस संबंध में चार सदस्यीय प्रतिनिधिदल बीएमसी कमिश्नर से भेंटकर ज्ञापन सौंपा।