भुवनेश्वर। विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीर जवानों के आदम्य साहस को नमन किया है।उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विजय दिवस के अवसर पर साल 1971 के भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध में आदम्य साहस का परिचय देते हुए युद्ध कर भारत को विजयी करने वाले वीर सैनिकों को पूरे देश के साथ नमन करता हूं। भारत को विजयी बनाने के लिए जिन सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान किया है, उन्हें स्मरण करता हूं। उनकी वीरता की गाथा हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।
इधर, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने विजय दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी देशवासियों को विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 16 दिसंबर को आज के ही दिन भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस और पराक्रम से दुश्मनों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। अपनी निष्ठा, समर्पण और शूरता से भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाले सभी वीर सैनिकों को नमन।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …