-
हार के कारणों का अध्ययन करने के लिए पार्टी ने बनायी अलग-अलग कमेटी
भुवनेश्वर। हाल ही में संपन्न भद्रक जिले के धामनगर विधानसभा सीट व बरगढ़ जिले में पद्मपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों में मिली हार को लेकर कांग्रेस ने मंथन शुरू कर दिया है। पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन किन कारणों से हुआ, इसका अध्ययन करने के लिए पार्टी ने दो अलग-अलग कमेटियों का गठन किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक ने इन दोनों कमेटियों के सदस्यों के नामों की घोषणा की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धामनगर उपचुनाव के लिए गठित कमेटी में पूर्व विधायक रवीन्द्र मलिक, वरिष्ठ नेता विभुति भूषण मिश्र, किशोर जेना को शामिल किया गया है। इसी तरह पद्मपुर विधानसभा में पार्टी के पराजय के कारणों को खोजने के लिए गठित कमेटी में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह भोई, पूर्व विधायक राजेन्द्र छत्रिया व दुर्गा पाढ़ी को शामिल किया गया है।
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन दोनों कमेटियों के सदस्य शीघ्र ही इन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। उन जिलों में जाकर वे विधायक प्रत्याशी, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पार्टी के कार्यकर्ता व समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से बात करेंगे। इस संबंधी रिपोर्ट तैय़ार कर वे आगामी सात दिनों के अंदर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शरत पटनायक को सौंपेंगे।
आलोचक विधायक मुकिम नहीं मिली जगह
उपचुनावों में मिली हार और पार्टी के विभिन्न मुद्दों को लेकर अक्सर आलोचना करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा विधायक मोहम्मद मुकिम को किसी भी कमेटी में जगह नहीं मिली है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मिली करारी हार के बाद मुकिम ने पार्टी की जमकर आलोचना की थी उनके विचारों को आलाकमान तक पहुंचाने की बात कह डाली थी।