-
कहा-बुढ़ापे में इस पैसे का मैं क्या करूंगी, इसलिए ऊपरवाले को अर्पित किया
-
मंदिर प्रशासन ने आजीवन खर्च उठाने का लिया जिम्मा
भुवनेश्वर। कंधमाल की गरीबी से जूझ एक भिखारीन महिला ने फुलबाणी में श्री जगन्नाथ मंदिर को एक लाख रुपये दान में दिया। इस महिला की पहचान तुला बेहरा के रूप में बतायी गयी है। वह अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए भीख मांगती है और कुछ बचत डाक खाते में जमा करती है। बताया जाता है कि 60 वर्षीय महिला की खाते में काफी मात्रा बचत जमा हो गई थी। इसे देखते हुए महिला ने श्री जगन्नाथ मंदिर को 1 लाख रुपये दान करने का फैसला किया। उसने कहा कि मैं ब्रह्मांड के भगवान श्री जगन्नाथ के प्रति अपने अस्तित्व को लेकर एहसानमंद हूं। मैं अपने जीवन के अंतिम चरण में हूं। मैं उन पैसों का क्या करूंगी, इसलिए मैंने सब कुछ ऊपरवाले को अर्पित कर दिया।
फूलबाणी जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनसिर महापात्र, सचिव हरिश्चंद्र महाराणा और अन्य सदस्यों ने बेहरा से धन प्राप्त किया और उनका अभिनंदन किया। उन्हें एलिट कमेटी का आजीवन सदस्य घोषित किया गया है।
उनके इस नेक योगदान को स्वीकार करते हुए टीम ने उनकी मृत्यु तक उनके दैनिक खर्चों को वहन करने का निर्णय लिया। गरीबी के बीच बेहरा का परोपकार फूलबाणी शहर में चर्चा का विषय बन गया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों के लोगों ने भगवान श्री जगन्नाथ की भक्ति के लिए बुजुर्ग महिला की प्रशंसा की।