भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पकार, हमारे ‘लौहपुरुष’ ने अपनी अद्वितीय क्षमताओं से एक सशक्त, समृद्ध और संगठित भारत निर्माण करने का कार्य किया। भारत मां के सच्चे उपासक, सरदार साहब सदा हमारी प्रेरणा के केंद्र रहेंगे।
