भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने साइबर धोखाधड़ी मामले में एक नाइजीरियाई नागरिक को नई दिल्ली से धर-दबोचा है।
आरोपी की पहचान पैट्रिक चिजोरोम ओरजाका (35) के रूप में हुई है। वह पैट्रिक चिडी ओरजाका का बेटे है तथा य्मूचु, ओसोगबो का निवासी बताया गया है। उसके पास एक नाइजीरियाई पासपोर्ट (संख्या ए10147257) बरामद हुआ है। वह नई दिल्ली में बंगाली कॉलॉनी, महावीर एन्क्लेव में राहुल शर्मा के एक अपार्टमेंट में रहता था। इधर मामलों की जांच में जुटी सीबीआई की एक टीम इंस्पेक्टर अनिला आनंद के नेतृत्व में दिल्ली गयी थी और वहां मंगलवार को आरोपी को नई दिल्ली के द्वारका से गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने कहा कि आरोपी को नई दिल्ली में सीएमएम, द्वारका कोर्ट नंबर 8 के समक्ष पेश किया गया और ट्रांजिट रिमांड पर ओडिशा लाया गया।
कटक में एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज किया था।
शिकायत के अनुसार, महिला से एक इंस्टाग्राम यूजर ने 28.67 लाख रुपये ठगे, जिसने खुद को नीदरलैंड का स्त्री रोग विशेषज्ञ बताकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीड़िता से संपर्क किया। पीड़िता ने इंस्टाग्राम पर उसको फॉलोअप किया और उसके साथ इंस्टाग्राम मैसेंजर पर चैट की। इसके बाद उसने अपना व्हाट्सएप नंबर उसके साथ साझा किया और दोनों के बीच दोस्ती हो गई।
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …