भुवनेश्वर। भुवनेश्वर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मच्छरों को मारने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। ड्रोन के जरिये केमिकल स्प्रे किया किया जाएगा। जिन स्थानों पर वाहन नहीं जा पा रहे हैं, उन स्थानों पर मच्छरों की समाप्ति के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। भुवनेश्वर नगर निगम के कमिशनर विजय अमृत कुलांगे ने य़ह जानकारी दी।
भुवनेश्वर में बढ़ रहे मच्छरों के कारण मच्छरों को खदेड़ने वाली धुआं के वाहनों को बढ़ाया जाएगा। जहां अत्यधिक मात्रा में मच्छरों की संख्या बढ़ी है, वहां टेक्निकल टीम सर्वे करेगी। घास व झाड़ों को काटने के लिए अधिक टीमें नियोजित की जाएगी।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …