पुरी। पुरी जिले के तलबाणिया थानांतर्गत नवकलेवर रोड पर स्थित एक आरा मिल में बीती रात भीषण आग लग गई। आग के कारण काफी मूल्यवान लकड़ियां जलकर राख हो गईं। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी होगी।
