कोरापुट। जयपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक और ट्रक की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी। मौके पर ही मारे गए बाइक सवार की पहचान जयपुर सदर पुलिस थाना अंतर्गत बीजे 2 निवासी निर्मल डे के रूप में हुई है। घटना की जानकारी पाते ही जयपुर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम खुलवाया गया।
उधर, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …