भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पंडित नीलमणि विद्यारत्न की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ओडिशा राज्य के गठन व ओड़िया भाषा आंदोलन के कर्णधार विशिष्ट साहित्यकार पंडित नीलमणि विद्यारत्न की जयंती पर श्रद्धांजलि। ओडिया भाषा साहित्य के प्रसार के साथ-साथ समाचार पत्र के संपादन व असहाय लोगों की सेवा के लिए उनका आजीवन प्रयास के कारण वह हमेशा हमारे आदर्श बन कर रहेंगे।
इधर, केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भी पंडित नीलमणि विद्यारत्न की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ओडिशा राज्य के गठन के पुरोधाओं में से एक पंडित नीलकंठ विद्यारत्न की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …