-
खाल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
बारिपदा। अब रॉयल बंगाल टाइगर भी तस्करों की निगाह पर चढ़ गये हैं। मयूरभंज जिले में एक रॉयल बंगाल टाइगर की खाल की बरामदगी ने उनकी सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लगा दिया है।
ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कल देर रात मयूरभंज जिले के बारिपदा वन प्रभाग के बिसीपुर गांव के पास छापेमारी के दौरान एक तस्कर से रॉयल बंगाल टाइगर की खाल जब्त की।
बताया जाता है कि पूर्व मानद वन्य जीव वार्डन भानुमित्र आचार्य से मिली विश्वसनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने जाल बिछाया और तस्कर को खाल के साथ धर-दबोचा। आरोपी की पहचान श्रीदामचंद्रपुर गांव निवासी फगु हांसदा के रूप में बतायी गयी है।
बाघ की खाल 7 फीट लंबी और करीब 3 फीट चौड़ी है। बताया जाता है कि हांसदा इसे 5 लाख रुपये में बेच रहा था, जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 15-20 लाख रुपये आंकी जा रही है।
इस खाल की बरामदगी से सवाल उठने लगे हैं किया क्या रॉयल बंगाल टाइगर भी सुरक्षित नहीं हैं। अब तक हाथी के दांत समेत तेंदुए और अन्य वन्यजीवों की खालें आदि बरामद होती थी।