भुवनेश्वर। निर्धारित समय से पूर्व विधानसभा कराये जाने संबंधी चर्चाओं व भाजपा नेताओं के प्रतिक्रिया के बीच बीजू जनता दल ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री सुशांत सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बीजद नहीं भाजपा पहले चुनाव कराने की योजना बना रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा को याद रखना चाहिए कि राज्य की जनता ने बीजद को पांच साल के लिए सत्ता प्रदान की है। इस कारण बीजद पहले चुनाव को लेकर किसी प्रकार की चिंता नहीं कर रही है। चुनाव जब भी हो बीजू जनता दल पूर्ण रुप से तैयार है।
उन्होंने कांग्रेस व बीजद के बीच डील होने संबंधी मुद्दे पर कहा कि बीजद ने किसी के साथ किसी प्रकार की डील नहीं की है। पद्मपुर में भाजपा ने जो वोट प्राप्त की है उसमें कांग्रेस का वोट भी है। धामनगर उपचुनाव में राजू दास के निर्दलीय प्रत्याशी होने पर भाजपा ने उनके साथ डील की थी। बीजद डील में विश्वास नहीं करती। नवीन पटनायक की लोकप्रियता के आधार पर बीजद विजयी होगी।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …