-
कैंसिल चेक का प्रयोग कर रुपये उतारे
-
जांच में जुटी पुलिस
भुवनेश्वर. राजधानी में होली पर लोन दिलाने के नाम पर एक तथाकथित बैंक कर्मचारी ने एक व्यक्ति के खाते से 22,500 रुपये पार कर लिया. बताया जाता है कि उसने कैंसिल चेक का प्रयोग कर यह राशि बैंक से उतारी है. जानकारी के अनुसार, खंडगिरि निवासी सोमनाथ साहू को बिकास सिंह नामक एक युवक का फोन आया तथा उसने खुद को एक बैंक का कर्मचारी बताया. यह घटना चार मार्च की है. इसके बाद विकास ने सोमनाथ को होली के अवसर पर लोन के लिए एक आकर्षक आफर दिया. सोमनाथ को रुपये की आवश्यकता थी. इस कारण विकास उसके कार्यालय पहुंचा तथा कागजी कार्रवाई को पूरा करते हुए होने एक कैंसिल चेक तथा लोन की प्रोसेसिंग फीस के लिए सौ रुपये का एक चेक लिया. इसके बाद वह चला गया. बाद में सोमनाथ को पता चला कि रजत कुमार शर्मा नामक शख्स ने उसके खाते से 22,500 रुपये उतार लिया है. इसके बाद सोमनाथ ने तत्काल स्थानीय थाने में एक शिकायत दर्ज करायी. बताया जाता है कि बैंक कर्मचारी ने खुद के पेन से चेक पर कैंसिल लिखा था. इसके बाद उसने चेक पर हस्ताक्षर करने के लिए दूसरी कलम दी. इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यदि चेक पर से कैंसिल शब्द किसी तरह से हट जाये और उस पर खाताधारक का हस्ताक्षर रहे तो चेक का प्रयोग कर रुपये उतार सकते हैं. आशंका जतायी जा रही है कि जिस पेन से उसने कैंसिल लिखा, वह स्याही कुछ विशेष प्रकार की रही होगी, जिससे कैंसिल शब्द उड़ गया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच कर रही है.