पुरी। पुरी में आज 55 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि गुरुवार सुबह स्टर्लिंग चौक के पास पुरी एसटीएफ और बलियापड़ा थाने की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान लगभग 5 लाख रुपये मूल्य की लगभग 55 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई।
बालियापड़ा थाने के आईआईसी इंस्पेक्टर सुशांत कुमार साहू के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान एक मुख्य माफिया सहित पांच अंतर जिला आपूर्तिकर्ताओं को पकड़ा गया और पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्होंने गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की पहचान काकटपुर निवासी अभिनाष परिडा (27), बाली नोलिया साही निवासी पी. कालिया (20), गोपालपुर निवासी तूफान भोई (27), मंगला साही निवासी शंकर मल्लिक (34) और गांधीपैड़ा निवासी रामचंद्र दास (38) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से चार दुपहिया वाहन, चार मोबाइल फोन और 1080 रुपये नकद बरामद किये गये हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।
Check Also
बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना
भुवनेश्वर में सीजन में पहली बार पारा 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा 27 से …