बारिपदा। मयूरभंज जिले के कुलियाना प्रखंड के कथारमा गांव में कीचड़ में फंसे पांच हाथियों और उनके दो शावकों को आज वन विभाग के कर्मचारियों ने सफलतापूर्वक बचा लिया। बताया जाता है कि वे अपने झुंड से बिछड़ गये थे। 33 हाथियों एक झुंड निकला था, जिसमें से खेत की सिंचाई के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गए थे। इसकी सूचना मिलने पर बारिपदा रेंज के वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाया।
