संबलपुर। रविवार को महानदी कोलफील्डस मुख्यालय के सभागृह में विश्व महिला दिवस का आयोजन किया गया। एमसीएल की जागृति महिला मंडल एवं विप्स के संयुक्त प्रयास पर आयोजित इस कार्यक्रम में जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मंजूला शुक्ला के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में विशेष तौरपर उपस्थित रहीं। आइआइएम संबलपुर के वरिष्ठ संकाय सदस्य श्रीमती सुमिता सिंधी एवं पैडवूमन झारसुगुड़ा पायल पटेल अतिथि के तौरपर शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान स्लोगन, फलाहारी एवं मेहेंदी प्रतियोगिता समेत अन्य विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तत्पश्चात उन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभाागियों को पुरस्कृत किया गया। इस खास अवसर पर पैडवूमन झारसुगुड़ा पायल पटेल को उनकी सराहनीय प्रयास एवं पहल के लिए श्रीमती मंजूला शुक्ला ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में विप्स की सदस्या सुश्री संप्रीति पॉल ने आमंत्रित अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस पूरे कार्यक्रम के आयोजन में जागृति महिला मंडल की उपाध्यक्षा श्रीमती पदमजा सिंह, श्रीमती पदमिनी वासूदेवन, विप्स की अध्यक्षा श्रीमती कीर्ति तिवारी एवं श्रीमती कोमला जावेद समेत मंडल की अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सक्रिय सहयोग किया।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …