भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी में आज 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी। बताया बताया गया है कि भूकंप आज सुबह 08:32:55 (आईएसटी) पर आया तथा इसके केंद्र की गहराई 10 किमी नीचे थी। भूकंप का केंद्र पुरी से लगभग 421 किलोमीटर पूर्व और भुवनेश्वर से 434 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में आया था। हालांकि इसके कारण सुनामी का कोई खतरा नहीं है। रिक्टर पैमाने पर इसकी 5.1 तीव्रता दर्ज की गयी है।
इधर, ढाका ट्रिब्यून ने बताया कि भूकंप के झटके ढाका और बांग्लादेश के अन्य हिस्सों में सुबह करीब 9:05 बजे महसूस किये गये।
बांग्लादेश मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बांग्ला ट्रिब्यून को बताया कि भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में था, जो भारत के बहुत करीब था।
अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र ढाका से 529 किमी दक्षिण पश्चिम में, कॉक्स बाजार से 340 किमी दक्षिण पश्चिम में और चटगांव से 397 किमी दक्षिण पश्चिम में था।
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …