भुवनेश्वर। विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेने के मामले सिंधीकेला थाने के प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) आलोक कुमार बेहरा को धर दबोचा है। बताया जाता है कि रविवार को उनको गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी यहां विजिलेंस की ओर से जारी दी गयी है। बताया जाता है कि बेहरा को 25,000 रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। उन्होंने एक विशेष मामले में चार्जशीट से नाम हटाने के लिए इस राशि की मांग की थी।
सतर्कता विभाग ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद बेहरा के कार्यालय, निवास और पैतृक गांव अवलापुर, कटक में अलटपुर तलाशी ली गयी। मामले की जांच की जा रही है।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …