-
सभी प्रकार की तैयारियां पूरी
-
319 मतदान केन्द्रों पर दो लाख 57 हजार से अधिक मतदाता डालेंगे वोट
भुवनेश्वर। पद्मपुर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। पोलिंग पार्टी मतदान केन्द्रों तक पहुंच गये हैं। मतदान को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष कराने के लिए सभी प्रकार के कदम उठाये गये हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुशील लोहानी ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया 319 मतदान केन्द्रों के लिए कुल 1276 पोलिंग कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं। दो लाख 57 हजार से अधिक मतदाता इस उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। वे अपने मतदाता परिचय पत्र के साथ या फिर अन्य 12 दस्तावेजों में से कोई एक दस्ताबेज के साथ मतदान केन्द्रों में आकर वोट दे सकते हैं।
उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम के चार बजे तक होगा। ठंड व माओवाद प्रभावित इलाका होने के कारण शाम को पांच बजे के बजाय चार बजे तक मतदान होगा।
उन्होंने बताया कि दिव्यांग वोटरों को अपने घर से मतदान केन्द्रों तक लाने व छोड़ने के लिए भी व्यवस्था की गई है। 15 मॉडल बूथ व 6 पिंक बूथ बनाये गये हैं। 79 बूथों को क्रिटिकल घोषित किया गया है। 120 बूथों में वेब कास्टिंग व 66 बूथों में सीसीटीवी लगाये गये हैं।
मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए सभी कार्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
