भुवनेश्वर। ब्लैकस्टोन रीयल एस्टेट फंड्स के स्वामित्व और प्रबंधन वाले देश के रिटेल प्लेटफॉर्म नेक्सस मॉल्स ने अमिताभ बच्चन को अपना ‘हैप्पीनेस एंबेसडर’ बनाया है। यह जानकारी आज यहां कंपनी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है। बताया गया है कि ग्राहकों को हर दिन कुछ नया अनुभव प्रदान करने के लिए देश के सबसे बड़े वैश्विक सुपरस्टार के साथ एक अनूठी साझेदारी की गयी है।
अमिताभ बच्चन देश में सबसे प्रतिष्ठित हस्तियों में से एक हैं और हर आयु वर्ग में हर समय पसंदीदा हैं।
नेक्सस मॉल के सीईओ श्री दलीप सहगल ने कहा है कि हमें अपने नेक्सस मॉल्स परिवार में अमिताभ बच्चन का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। उनके पास विभिन्न आयु समूहों के साथ जुड़ने की उल्लेखनीय क्षमता है। हमें अपने ग्राहकों को हर दिन कुछ नया अनुभव प्रदान करने में मदद करने के लिए भारत के सबसे बड़े आइकन में से एक के साथ साझेदारी करने पर गर्व है।
इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैं नेक्सस मॉल्स का प्रचार करते हुए बहुत खुश हूं। साथ मिलकर, हम कोशिश करेंगे और ग्राहकों के लिए हर बार नेक्सस मॉल में आने वाले नए अनुभवों को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखेंगे।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …