भुवनेश्वर। भीमसेन प्रधान ने आज अनुगूल में नालको के स्मेल्टर एंड पावर कॉम्प्लेक्स में कार्यकारी निदेशक (एसएंडपी) का पद ग्रहण कर लिया है। कर्मचारियों, अधिकारियों, विभिन्न संघों, संघों और ठेकेदार प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों ने ईडी (एसएंडपी) के प्रभारी के रूप में कार्यभार संभालने पर प्रधान को बधाई दी और उनके नेतृत्व में एसएंडपी कॉम्प्लेक्स के लिए उनकी सफलता की कामना की। ईडी (एसएंडपी) प्रभारी के पद पर पदोन्नत होने से पहले वह दामनजोड़ी में एल्युमिना रिफाइनरी में समूह महाप्रबंधक (एआर) के रूप में कार्यरत थे। यह जानकारी आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है। बताया गया है कि 1985 में ग्रेजुएट इंजीनियर्स ट्रेनी (जीईटी) के दूसरे बैच के रूप में नाल्को में शामिल हुए प्रधान के पास कंपनी में 37 वर्षों से अधिक का विशाल अनुभव है और उन्होंने खान और रिफाइनरी (एम एंड आर) कॉम्प्लेक्स के सभी क्षेत्रों में विशेष रूप से संचालन और रखरखाव में सफलतापूर्वक काम किया है। उन्होंने विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। 1985 में एनआईटी, राउरकेला से ऑनर्स के साथ केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक प्रधान ने प्रौद्योगिकी पर कुछ शोध पत्र भी प्रकाशित किए हैं और अपने नाम पर कुछ प्रौद्योगिकी पेटेंट के लिए आवेदन किया है। 15 जून 1963 को जन्मे प्रधान एक उत्कृष्ट टेक्नोक्रेट और बिजनेस लीडर होने के अलावा बिजनेस एंड मैनेजमेंट की किताबों के एक उत्साही पाठक भी हैं और सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं।
Check Also
मिशन पूर्वोदय से हो रहा ओडिशा में तेजी से विकास – मोदी
कहा-सरकार की सही नीतियों की वजह से ओडिशा में आ रहा है बदलाव शिक्षा, मकान …