भुवनेश्वर। पद्मपुर उपचुनाव के लिए आज शाम को चुनाव प्रचार थम गया है। अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों ने जोरदार प्रचार किया। केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पार्टी प्रत्याशी प्रदीप पुरोहित के लिए आज अंतिम दिन प्रचार किया। इसी तरह से बीजद के स्टार प्रचारकों ने भी जमकर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया। यहां आगामी पांच दिसंबर को मतदान होगा। उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से प्रारंभ होकर शाम के चार बजे समाप्त होगी। माओवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां शीघ्र यानि चार बजे मतदान समाप्त होगा। इस चुनाव में कुल 10 प्रत्याशी हैं। पद्मपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में कुल 2 लाख 57 हजार 474 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 319 मतदान केन्द्रों में मतदान की प्रक्रिया आयोजित होगी। मतदाताओं में 1,29,497 पुरुष मतदाता, 1,27, 497 महिला मतदाता व 12 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इसके अलावा 199 सर्विस वोटर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …