भुवनेश्वर. आगामी राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के विधायक मतदान नहीं करेंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने रविवार को पत्रकारों द्वारा इस संबंध में पूछे गये सवाल के उत्तर में यह बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य के विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या केवल नौ है. कांग्रेस का कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है. ऐसे में कांग्रेस के विधायक क्यों मतदान करें. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में पार्टी के विधायक बीजद या भाजपा किसी का भी समर्थन नहीं करेंगे. उल्लेखनीय है कि ओडिशा के राज्यसभा के खाली हो रही चार सीटों के लिए बीजद मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को चार प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. राज्यसभा चुनाव के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी हो चुकी है और आवश्यक होने पर आगामी 26 मार्च को चुनाव होगा.
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …