केंदुझर। जिले के चंपुआ रेंज के चमकपुर जंगल में एक हाथी के हमले में बीमार दूसरे हाथी की मौत हो गयी। यह हाथी 26 अक्टूबर से इलाजरत था। बताया जाता है कि सामने के दाहिने पैर में चोट लगने के बाद यह हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया था। वन विभाग के कर्मियों ने जंगल में लंगड़ाते इस हाथी को देखा और उसका इलाज शुरू किया था। डब्ल्यूटीआई, ओयूएटी और नंदनकानन के विशेषज्ञों की एक टीम, 6 पशु चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों ने हाथी को बचाने के लिए उसका इलाज शुरू किया था। उपचार की देखरेख केंदुझर डीएफओ, 2 एसीएसएफ, रेंजर्स और अन्य वन कर्मचारी कर रहे थे। इसी दौरान बुधवार को एक अन्य हाथी के साथ उसकी झड़प हो गयी, जिसमें घायल हाथी की मौत हो गई।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
