भुवनेश्वर। मेक इन ओडिशा कनक्लेव में आज ओडिशा नवीकरणीय ऊर्जा नीति-2022 का लोकार्पण किया गया। इसमें राज्य में 10,000 मेगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता को जोड़ने की परिकल्पना की गई है। ऊर्जा, उद्योग और एमएसएमई मंत्री प्रताप केशरी देव ने मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव के तीसरे संस्करण के पहले दिन यहां नीति जारी की।
ऊर्जा विभाग ने “टुवर्ड्स ग्रीनर एनर्जी” विषय पर एक बिजनेस लीडरशिप टॉक का आयोजन किया। मंत्री देव ने अपने मुख्य भाषण में कहा कि ओआरईपी-2022 भी राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए कई प्रोत्साहन प्रदान करता है।
निकुंज बी ढाल, प्रमुख सचिव, ऊर्जा ने सत्र के विशिष्ट वक्ताओं और प्रतिनिधियों का स्वागत किया, जिसके बाद सीएमडी (एनटीपीसी), सीएमडी (एसजेवीएनएल), सीईओ और एमडी (टाटा पावर) और एमडी (हिंडाल्को) के नेतृत्व में व्यावहारिक चर्चा हुई।
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …