-
चाइल्डलाइन और स्थानीय पुलिस ने बचाया
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के बाहरी इलाके चंदका में एक नाबालिग लड़की की बाल विवाह की कोशिशों पर पानी फिर गया है। चाइल्डलाइन और स्थानीय पुलिस के एक संयुक्त अभियान में बाल विवाह होने से रोका गया और नाबालिग लड़की को बचाया गया। बताया गया है कि चाइल्डलाइन बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) और चंदका पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और उस क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ नाबालिग लड़की की शादी को रोक दिया और उसे बचा लिया।
यह जानकारी यहां प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है। इसमें कहा गया है कि लड़की की उम्र 16 साल थी और वह हाई स्कूल में पढ़ती थी। चाइल्डलाइन ने नाबालिग को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया और उसके आदेश से उसे वीजेएसएस ओपन शेल्टर में रखा गया है। इस संबंध में चंदका थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और इसकी सूचना डीसीपीओ, खुर्दा और अध्यक्ष, ओएससीपीसीआर को भेजी गई है।