Sat. Apr 19th, 2025

भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में नगर निगम के कचरे ढोने वाले एक ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां मौत से जूझ रहा था। बताया जाता है कि
यह घटना मंचेश्वर थाना अंतर्गत रंगमटिया डंपिंग यार्ड के पास हुई।
इस घटना के खिलाफ आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और शोक संतप्त परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस हादसे की सूचना पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ओल्ड कटक-खुर्दा रोड पर ऐसी हुई दुर्घटना हुई थी, जिसमें भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) का कचरा ढोने वाले एक ट्रक ने एक व्यक्ति को कुचल दिया था और उसकी मौत हो गयी थी। यह घटना ठीक एक महीने पहले 30 अक्टूबर को हुई थी। इस मामले में मेयर सुलोचना दास ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये का तत्काल मुआवजा दिया था।

Share this news