भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में कालिया छात्रवृत्ति के तहत छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए 1.24 करोड़ रुपये खर्च किया है। ओडिशा विधानसभा में खंडपड़ा के बीजद सदस्य सौम्य रंजन पटनायक के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कृषि और किसान अधिकारिता मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वाईं ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में कालिया प्रदान करने के लिए कुल 1.24 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। राज्य भर में कुल 765 छात्रों को छात्रवृत्ति मिली है।
स्वाईं ने कहा कि ओडिशा के सरकारी पेशेवर और तकनीकी संस्थानों में उच्च अध्ययन करने और उनके परिवारों को भी सशक्त बनाने के उद्देश्य से कालिया योजना के लाभार्थियों के बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि वित्त वर्ष 2021-22 से स्टेट कॉमन स्कॉलरशिप पोर्टल लागू होने के बाद कालिया छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …