-
तस्करों को बचाने के लिए ग्रामीणों ने रेंज अधिकारी सहित उनमें से तीन को बंधक बनाया
-
हमले में रेंज अधिकारी समेत तीन वनकर्मी घायल
बारिपदा। मयूरभंज जिले में कल रात छापेमारी के दौरान वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया और तीन सदस्यों को बंधक बना लिया। हमले में तीन वनकर्मियों के घायल होने की खबर है। इस घटना से इलाके में तनाव है। बताया जाता है कि जिले के अदेलबेड़ा गांव में सोमवार देर रात केंदुमुंडी वाइल्ड लाइफ रेंज के रेंज अधिकारी समेत वन विभाग के लगभग 10 कर्मियों ने वन्यजीव तस्करों को पकड़ने के लिए गांव में छापा मारा था। इस दौरान उन पर ग्रामीणों ने हमला किया और रेंज अधिकारी सहित उनमें से तीन को बंधक बना लिया। इस घटना की सूचना पाते ही ठाकुरमुंडा पुलिस और करंजिया डीएफओ गांव में पहुंचे और करीब दो घंटे के बाद बंधकों को मुक्त कराया। बताया जाता है कि रेंज ऑफिसर के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
सभी घायल वन कर्मचारियों को पहले करंजिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से रेंज अधिकारी और अन्य कर्मचारियों को केंदुझर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। इस संबंध में ठाकुरमुंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।