-
चुनिंदा महिलाओं को “वीमेन ऑफ इंस्पिरेशन 2020” के सन्मान से नवाजा गया
कटक. हर साल की तरह इस साल भी लायंस क्लब कटक पेटल्स ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया और समाज के कुछ चुनिंदा महिलाओं को “वीमेन ऑफ इंस्पिरेशन 2020” के सन्मान से नवाजा. जो महिलाएं अपने व्यवसाय को छोड़कर समाज के लिए कुछ हटकर काम करती हैं, उनको यह उपाधि लायंस क्लब कटक पेटल्स द्वारा दी जाती है. पिछले सालोँ में आईपीएस संतोष बाला, लेफ्टिनेंट कर्नल सोनाली ओटो, वैज्ञानिक मीरा परिजा आदि जैसे कई नाम जुड़े हैं. लायन किरण चनानी अध्यक्ष ने बताया कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इस साल कोई भी सार्वजनिक सभा का आयोजन नहीं किया गया और यह उपाधि और सन्मान हम उन विभूतियों के पास जाकर प्रदान किये. सचिव रिंकी अग्रवाल ने बताया इस साल सम्मान की सूची में हैं कटक एससीबी मेडिकल की प्रसूति विभाग की प्रोफेसर डॉ लूसी दास, जो हमेशा से गरीब असहाय महिलाओं को मदद करती हैं. अस्पताल में उन्हें मरीजों को खाना अपने पैसे से देते हुए काफी बार देखा गया है. आज कटक पेटल्स की ओर से लायन किरण चनानी, लायन रिंकी अग्रवाल, लायन अंजना छपपोलिया, लायन सुनीता सिंघी ने अस्पताल में उनके कार्यालय में जाकर मानपत्र, शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इनके साथ ही कटक की नगरपालिका आयुक्त आईएएस अनन्या दास को भी “वोमेन ऑफ इंस्पिरेशन 2020” की उपाधि के साथ सम्मानित किया गया. सम्मान स्वरूप एक मानपत्र, शॉल, पुष्पगुच्छ देकर उनके कार्यलय में जाकर इन्हें सम्मानित किया गया. कल ओडिशा हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस संजू पंडा को भी इसी उपाधि से सम्मानित किया जायेगा. लायन रिंकी अग्रवाल ने बताया कल हम और दो ऐसी महिलाओं को सम्मानित करके अपने आप को धन्य महसूस करेंगे. इनमें से एक हैं कटक की एकमात्र महिला ऑटो चालक, जो अपने पति के निधन के बाद ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करती हैं. दूसरी महिला हैं नगरपालिका की एक स्वीपर, जो सुबह चार बजे उठकर अपने कार्य को पूरी निष्ठा से करती हैं और कटक की सड़कों को स्वच्छ रखने की पूरी कोशिश करती हैं.