पुरी। पुरी जिले के चंदनपुर के प्रधान साही में आज एक नाबालिग लड़की के आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी पाते ही स्थानीय थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर चंदनपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आज सुबह करीब 6 बजे नाबालिग लड़की अपने बेडरूम में पंखे से लटकी मिली।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन उसने आत्महत्या क्यों किया, इसका पता नहीं चल पाया था। पुलिस ने कहा हर दृष्टिकोण से मामले की जांच की जायेगी।
