-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की शीतलहर को लेकर समीक्षा
-
कहा-कड़ाके की सर्द भरी रातों में कोई भी व्यक्ति लावारिस या असहाय स्थिति में न रहे
-
पंचायती राज विभाग, नगर विकास विभाग, जिलाधिकारी और नगरपालिका के अधिकारियों को कदम उठाने का आदेश
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिसंबर तक गरीबों को शीतकालीन सहायता की राशि प्रदान करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि दिसंबर तक कंबल खरीदने के लिए यह राशि किसी भी हालत में उपलब्ध करायी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनकी अध्यक्षता में राज्य में शीतलहर की स्थिति पर समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में गरीबों को शीतकालीन सहायता प्रदान करने का आदेश दिया। नवीन ने इस मौसम में गरीबों और विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित रखने के महत्व पर बल दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिसंबर तक कंबल खरीदने के लिए सभी लाभार्थियों को शीतकालीन सहायता के रूप में 300 रुपये देने का आदेश दिया है। इस घोषणा से मधुबाबू पेंशन योजना और राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत 48 लाख से अधिक लाभार्थी लाभान्वित होंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने 146 करोड़ रुपये मंजूर किया है। मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग, नगर विकास विभाग, जिलाधिकारी और नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिया कि कड़ाके सर्द भरी रातों में कोई भी व्यक्ति लावारिस या असहाय स्थिति में न रहे। इसके लिए उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने की सलाह दी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अब तक 855 यात्री आश्रय स्थल खोले जा चुके हैं। जहां भी आवश्यक हो, पंचायत कार्यालयों और स्कूल घरों को रैन बसेरों के रूप में उपयोग करने का निर्णय लिया गया। 30 नवंबर और 1 दिसंबर को सभी हितग्राहियों को यह मदद मिले। इसके लिए कदम उठाये जायेंगे।
इस बैठक में मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्र, विकास आयुक्त पीके जेना, सीएम के सचिव (5-टी) वीके पांडियन सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।