भुवनेश्वर। ब्लैकमेलर अर्चना नाग के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) काफी तेजी से पूछताछ कर रहा है। इस मामले में कल नाग के ड्राइवर चंदन से कार्यालय में पूछताछ की गयी। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने जबरन वसूली और ब्लैकमेलिंग के मामले में चंदन को तलब किया था। इस मामले में नाग और उसके पति जगबंधु चंद और बिजनेस पार्टनर खगेश्वर पात्र को गिरफ्तार किया गया है। ईडी नाग और उनके पति द्वारा कम समय में जमा की गई संपत्ति की जांच कर रही है। अर्चना के खिलाफ नाग की एक अन्य सहयोगी श्रद्धांजलि भी एजेंसी के रडार पर हैं और उनसे कई बार पूछताछ हो चुकी है।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …