भुवनेश्वर। ओडिशा के वरिष्ठ जनजातीय नेता तथा राज्य सरकार में पूर्व मंत्री गोलक बिहारी नायक का निधन हो गया है। वे 65 वर्ष के थे। वह काफी दिनों से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे। साल 2004 से 2009 तक वह भारतीय जनता पार्टी से विधायक रहे। इस दौरान वह भाजपा व बीजद के गठबंधन सरकार में मंत्री भी रहे। साल 2014 से पहले वह भाजपा छोड कर बीजद में शामिल हो गये तथा साल 2014 से 2019 तक बीजद से विधायक रहे। उनके निधन पर विभिन्न नेताओं ने शोक जताया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
