Home / Odisha / 13वीं ओडिशा स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप आयोजित

13वीं ओडिशा स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप आयोजित

  •  खुर्दा जिला ने मारी बाजी, कटक दूसरे और भद्रक तीसरे स्थान पर

भुवनेश्वर। ओडिशा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन (ओआरएसए) और रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में कटक जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन (सीडीआरएसए) की ओर से डेकाथलॉन स्केटिंग मैदान, फूलनखरा, कटक में 13वीं ओडिशा स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2022-23 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस वर्ष उपरोक्त चैंपियनशिप में विभिन्न जिलों के 181 स्केटरों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में खुर्दा जिले ने सबसे ज्यादा 59 पदक हासिल किए और जिला चैंपियन बना। इसके बाद कटक जिले ने क्रमशः 28 पदक और भद्रक ने 11 पदक जीते।
इस वर्ष चैंपियनशिप के विजेता होने वालों में अंडर-5 लड़के इनलाइन में आर्यन पात्र, गीतेश, जगत प्रिया साहू तथा अंडर-5 लड़की इनलाइन में अनन्या भारतीय, सोनिरा पटनायक, सिद्धि सायशा शामिल हैं। इसी तरह से अंडर-5-7 में लड़के ऑनलाइन में विवान शर्मा, अयान सस्मल, साईसरेश बेहरा, श्रेयांश मिश्र तथा अंडर-5-7 साल में लड़कियां इनलाइन में आद्या आराध्या षाड़ंगी, पूर्वी नायक, आर्य ऐश्वर्या षाड़ंगी, ईशाना अग्रवाल शामिल हैं। अंडर-5-7 में लड़के क्वाड में लवांश साहू, सितांशु साहू तथा अंडर-5-7 में लड़कियां क्वाड में रेहंशी आचार्य तथा अंडर 7-9 साल में लड़के ऑनलाइन में प्रत्यंशु पटनायक, अधीव चंदुका, श्रियांशु पत्र, पर्वत रंजन बिसोई शामिल हैं। अंडर-7-9 में लड़कियां ऑनलाइन में रक्षिता भरतिया, अद्विका नलिनी राउतराय, आरीन मंगराज तथा अंडर 7-9 में लड़के क्वाड में सूर्यांशु महापात्र, अयांश सामल, साईं अभिजीत पति शामिल हैं। अंडर-9-11 में लड़के ऑनलाइन में सात्विक रायसमंत, देवव्रत नायक, श्रीयांश श्रेयश तथा लड़कियां ऑनलाइन में अश्लेषा पंडा, बागमी प्रधान, इचिनी दिब्यांजलि, भाव्या ईशानी राउत शामिल हैं। अंडर-9-11 में लड़के क्वाड आर्य आयुष्कांत सथुआ, अमलान ज्योति खिलार, सुभंकर बेहरा, गर्ल्स क्वाड में अर्शी प्रेरणा कानूनगो, अंडर
11-14 में लड़के इनलाइन में साईं श्रेयांश राउत, किरत कुमार नायक, अंशुमन पात्र, लड़कियां इनलाइन में कमल कृष्णा, ऐश्वर्या पात्र, तनुश्री साहू, लड़के क्वाड में प्रतीक अर्नव जेना, सूर्य प्रत्यूष नायक, आदित्य शर्मा ने अपना परचम लहराया है। अंडर-14-17 में लड़के इनलाइन में अरमान सुबुद्धि, स्वस्तिक सुकुमार प्रहराज, सिद्धार्थ दलाई, कौस्तव पटनायक, लड़कियां इनलाइन में आराध्या मंजरी देवी, पल्लवी साहू, सुभलक्ष्मी बेहरा, लड़के क्वाड में प्रीत प्रीतम जेना, गर्ल्स क्वाड में तनुश्री चौधरी शामिल हैं। अपर 17 गर्ल्स इनलाइन में श्रीजा श्री और
गर्ल्स क्वाड में कृपा दोशी ने अपना परचम लहराया है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शैलेन्द्र कुमार जेना, संयुक्त सचिव, खेल एवं युवा सेवा विभाग, ओडिशा सरकार उपस्थित थे, जबकि पुरस्कार वितरण समारोह पार्थ सारथी जेना, राज्य सचिव, ओडिशा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के साथ-साथ कटक जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन, सचिव मलय दास और अन्य कार्यकारी सदस्यों ने बच्चों को सम्मानित किया।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री

शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *