Home / Odisha / ओडिशा में भीषण रेल हादसा, तीन की मौत

ओडिशा में भीषण रेल हादसा, तीन की मौत

  •  कोरेई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर चढ़े मालगाड़ी के आठ डिब्बे

भुवनेश्वर। ओडिशा के जाजपुर जिले में हुए भीषण रेल हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतक तीनों महिलाएं हैं। यहां के कोरेई रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह करीब 6.40 बजे एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे प्लेटफार्म में चढ़ गये। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए। तत्काल उन्हें अस्पताल भेजा गया। मृतकों की पहचान अबुजान बीबी, पार्वती विंधानी, कंधेई विंधानी के रूप में बतायी गयी हैं। पार्वती और कंधेई मां-बेटी बतायी गयी हैं।
इस हादसे के कारण इस रूट पर रेल सेवाएं बांधित हुईं। हादसे की सूचना पाते ही राहत व बचाव टीम के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत कार्य काफी तेजी से चल रहा था।
बताया जाता है कि इस हादसे कारण कुल 19 ट्रेनें रद्द की गयीं, जबकि छह आंशिक रूप से रद्द की गयीं। इसके अलावा 20 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गये।
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के बाद अप और डाउन दोनों लाइनों पर आवागमन बंद थी। मालगाड़ी के बेपटरी होने से आठ बोगियां प्लेटफार्म में चढ़ गईं। इससे कोरेई स्टेशन की इमारत को भी नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही रिलीफ ट्रेन और मेडिकल टीम को कोरेई भेजा गया। यह मालगाड़ी डांगुआपोशी से छत्रपुर की ओर जा रही थी। इस हादसे से फुट ओवर ब्रिज भी क्षतिग्रस्त होकर टूट गया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रतीक्षालय और स्टेशन की इमारत का काफी हिस्सा ध्वस्त हो गया है। मलबा साफ करने में वक्त लग सकता है। क्रेन और प्लाजमा कटर की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक ने बताया कि दुर्घटना के कारण के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इस मालगाड़ी में 54 बोगी थीं। इनमें से आठ बेपटरी हुईं। फंसे यात्रियों को विभिन्न साधनों के जरिये उनके गंतव्य स्थान पर भेज दिया गया।
राजस्व मंत्री व प्रशासनिक आला आधिकारिये लिया जायजा
जाजपुर जिले के कोरेई स्टेशन पर हुए हादसे के बाद राज्य सरकार के राजस्व मंत्री प्रमिला मल्लिक, जिला प्रशासन व रेलवे प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। जाजपुर के जिलाधिकारी, आरश्री अधीक्षक, अतिरिक्त जिलाधिकारी तथा खुर्दा के डीआरएम भी घटना स्थल पर पहुंचे।
रेलमंत्री ने आर्थिक सहायता की घोषणा की
केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर दुःख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों व घायलों के लिए रेलवे की ओर से आर्थिक सहायता की घोषणा की है। वैष्णव ने ट्वीट कर कहा कि कोरेई में मालवाहक ट्रेन के दुर्घटना में हताहत होने वाले लोगों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त करता हूं। मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये, गंभीर रुप से घायलों के लिए एक लाख रुपये तथा सामान्य रुप से घायलों के लिए 25 हजार रुपये की राशि की घोषणा करता हूं।
मुख्यमंत्री ने की सहायता राशि की घोषणा
रेल हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी सहायता राशि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने मृतकों के आत्मीय स्वजनों को दो-दो लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों को उपयुक्त चिकित्सा के साथ साथ त्वरित उद्धार कार्य करने के लिए कहा है। उन्होंने आपदा प्रशमन व राजस्व मंत्री प्रमिला मल्लिक से दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा है।
तीन की मौत पर नवीन ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट कर शोक जताते हुए कहा कि जाजपुर के कोरेई स्टेशन में मालवाहक ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण हुए हादसे की खबर दुःखदायी है। इसमें जान गवांने वाले व्यक्तियों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र आरोग्य होने की कामना करता हूं।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

जानकी बल्लभ पटनायक को केन्द्रीय मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पूर्व मुख्यमंत्री जानकी बल्लभ पटनायक को जयंती पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *